नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने पहुंची है जहां पर उसे कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज और 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 18 दिसंबर से होनी है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिये अपने सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को दरकिनार करते हुए 35 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया है। सीरीज में चयन न होने को लेकर पिछले काफी समय से शांत बैठे मोहम्मद आमिर ने अपनी चुप्पी तोड़ने का काम किया है और कहा कि टीम में चयन न होने से उन्हें खुद पर काम करने और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिली है।

उन्होंने कहा,’ न्यूजीलैंड दौरे के लिये टीम का हिस्सा न बन पाना निराशाजनक है। यह चयनकर्ताओं का निर्णय है, इस पर आप सवाल नहीं उठा सकते, हालांकि उनके इस डिसीजन में मुझे खुद को बेहतर और फिटनेस को मजबूत करने की प्रेरणा दी है ताकि मैं टीम में अपनी जगह को फिर से हासिल कर सकूं।’

मोहम्मद आमिर ने न्यूजीलैंड दौरे को पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों के लिये टर्निंग प्वाइंट बताया जहां से खिलाड़ियों के करियर का ग्राफ या तो ऊपर जायेगा या फिर नीचे जाकर समाप्त हो सकता है।

उन्होंने कहा,’ कई खिलाड़ियों के लिये न्यूजीलैंड का दौरा करियर बनाने और बिगाड़ने वाला साबित हो सकता है। हमने पहले भी ऐसा होते हुए देखा है। कीवी सरजमीं पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है जो कि गेंदबाजों को थोड़ा फायदा देता है लेकिन छोटी बाउंड्रीज गलती करने के मौके को बहुत कम करती हैं। तो ऐसे में अगर युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो उनके करियर की दिशा बदल सकती है।’

क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बात करते हुए मोहम्मद आमिर ने अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और उसको लेकर हुई आलोचनाओं पर भी बात की और बताया कि किस कारण से वह संन्यास लेने को मजबूर हुये।

उन्होंने कहा,’ लोग मेरी उम्र के बारे में बात करते हैं लेकिन इस बात अहसास नहीं करते कि मैंने 5 सालों तक क्रिकेट नहीं खेला है। अगर आप अपनी कार को एक हफ्ते तक स्टार्ट नहीं करते हैं तो आपको उसे ठीक से चलाने के लिये उसका ऑयल चेंज करना होता है। मेरे लिये मेरा वर्कलोड मैनेजमेंट कर पाना मुश्किल हो रहा था, जिससे परेशान होने के बाद मुझे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ा। मैं लगातार फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहा था और हमारे फिजियोथेरपिस्ट भी इस बात को कन्फर्म कर सकते हैं कि 2018 के इंग्लैंड दौरे पर इलाज कराने वालों की लिस्ट में मैं पहले नंबर पर था। अगर मैं अभी तक सभी प्रारूपों में खेल रहा होता तो शायद मुझे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ जाता।’

गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने महज 28 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया था। वह अब तक पाकिस्तान के लिये 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैच खेल चुके हैं। आपको बता दें कि वह फिलहाल श्रीलंका में आयोजित होने वाली लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा बन रहे हैं।