नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच छठवें दौर की वार्ता के बीच बुधवार को विज्ञान भवन में एक नई पहल देखी गई. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नरेंद्र सिंह तोमर को किसानों के साथ उनके लंगर में भोजन करते देखा गया. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 35 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं.

मंत्रियों ने किया लंगर का भोजन
केंद्रीय मंत्री और किसानों के बीच विज्ञान भवन में दो बजे शुरू हुई छठवें दौर की वार्ता के पहले दौर के बाद लंच हुआ. इसे निर्णायक बैठक माना जा रहा है. इस दौरान खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंर तोमर किसानों द्वारा बाहर से लाए गए भोजन करते नजर आए.

किसान ठुकराते रहे हैं सरकारी लंच
अभी तक किसानों और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच जितने दौर की बातचीत हुई है, उनमें किसानों ने सरकार के लंच को ठुकरा दिया. दोनों पक्षों को हर बार अलग-अलग भोजन करते देखा गया. इनमें किसान अपने लंगर में भोजन के साथ जमीन पर बैठकर अपनी भूख मिटाते नजर आए. एक किसान नेता ने कहा, हम सरकार द्वारा भोजन और चाय की पेशकश को लगातार ठुकराते रहे हैं. कई बार किसानों ने भी सरकार के मंत्रियों को भोजन की पेशकश की तो मंत्रियों ने विनम्रता के साथ मना कर दिया था.