राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की महारैली हुई. इसमें विपक्ष के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी नजर आई है. इस दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार सहित कई नेताओं ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा और कहा, ‘दिल्ली की भीड़ बता रही है मोदी जी जिस आंधी से आए थे इसी तूफान की तरह चले जाएंगे.देश में जहां भी हम जा रहे हैं वहां जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. देश के लोकतंत्र, संविधान के लिए हम लो‌ग एकत्र हुए हैं. देश में भाई से भाई को लगाया जा रहा है नफरत की राजनीति की जा‌ रही है अबकी बार 400 नारा लगाने वालों का मुंह है कुछ भी बोलेंगे. जनता मालिक है और आपको तय करना है देश के शासन में कौन काम करेगा. वह लोग नारा लगा रहे हैं और टारगेट फिक्स कर रहे हैं. लगता है पहले से ही ईवीएम का सेटिंग हो चुका है.’

तेजस्वी ने कहा, ‘देश में अघोषित आपातकाल लागू है. तानाशाह रवैया अपनाने का काम कर रहे हैं घमंडी हो गए हैं. विपक्ष का कर्म है कि हम उनसे सवाल ना करें.‌ महंगाई देश की सबसे बड़ी दुश्मन है बेरोजगारी देश की सबसे बड़ीदुश्मन है. मोदीजी ने कोई नौकरी नहीं दी. हमारे गठबंधन की सरकार ने बिहार में 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दीं. मोदी जी मिलेंगे तो प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे,आपसे नहीं मिलेंगे. अक्षय कुमार को इंटरव्यू देंगे..

मोदी जी की पार्टी में एक सेल है जिसमें ईडीसीबीआई और इनकम टैक्स है. मेरी बहनों, मेरे जीजाओं पर मेरे पिता के जितने संबंधी हैं सब पर केस मुकदमा किया. हम इसे डरने वाले नहीं हैं.पिंजरे में शेर को ही कैद किया जाता है. अपने ताकत दी है हम आपके लिए लड़ेंगे. जेल जाने से डर नहीं लगता आप कितने लोगों को जेल भेजोगे बीजेपी के लोग यूरिया या को भी चीनी बना देते हैं गोबर को हवा बोलकर परोस देंगे.मोदी जी की गारंटी जैसे चीनी माल है.

महबूबा बोलीं- कश्मीर को बनाया प्रयोगशाला
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘आप जिन लोगों को वोट डालते हैं, विधायक बनाते हैं, सांसद बनाते हैं, मुख्यमंत्री बनाते हैं उन लोगों पर करप्शन के चार्ज लगाकर जेल में डाला जाता है. हमारे लिए कोई नई बात नहीं है हमने जम्मू कश्मीर में 5 साल से यही देखा. जम्मू कश्मीर के तीनों मुख्यमंत्री को बंद कर दिया था और देश को बताया गया कि हम देशहित में‌ कर रहे हैं. जो संविधान का उल्लंघन करेगा वह देशद्रोही है. जम्मू कश्मीर एक लैबोरेट्री है वहां पहले टेस्टिंग होती है फिर आपके साथ होता है. केजरीवाल जैसा कट्टर ईमानदार कोई नहीं है. केजरीवाल का क्या कसूर उन्होंने गरीबों के बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाए. उन्होंने लोगों को मुफ्त बिजली दी मुफ्त पानी दिया.’

CPML नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, ‘इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए देश भर में पैसा इकट्ठा किया गया और उसके दम पर सरकार गिराया जा रहे हैं और तोड़ा जा रहा है. जिनको झुका नहीं सकते उन्हें जेल भेजा जा रहा है. सत्येंद्र जैन मनीष सिसोदिया संजय सिंह से लेकर आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया. फरवरी केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया. झारखंड हेमंत सोरेन की जेल में है और बिहार में हमारी पार्टी के दलित विधायक पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए. इस जंग में लोकतंत्र को बचाने के लिए देश के संविधान को बचाने के लिए लंबी लड़ाई को जीतना है.

INDIA ब्लॉक की ‘महारैली’ में झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, ” आज यहां उमड़ा जल सैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि लोकतंत्र को खत्म करने के लिए जिस तरीके तानाशाह ताकतों ने अपने कदम बढ़ाएं हैं उसका अंत करने के लिए यह सभा आज आयोजित हुई है आज भारत में बाबा साहेब के संविधान से प्राप्त जिनती गारंटियां से उसे NDA सरकार द्वारा खत्म किया जा रहा है इन्होंने हमारे संवैधानिक मूल्यों को तहस-नहस किया है आपको(जनता) अपने वोट का चुनाव सही रूप से करना होगा.’