नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोशल मीडिया के जरिये लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ हमलावर तेवर अख्तियार किए हुए हैं. ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा है और इसे ‘महंगाई का विकास’ बताया है.

इससे पहले कोरोना वैक्‍सीन की कमी को लेकर भी राहुल, केंद्र सरकार को खरीखोटी सुना चुके हैं. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा. टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं.’

इससे पहले, राहुल गांधी ने ट्विटर पर ब्लू टिक को लेकर उठे विवाद के बहाने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया था.राहुल ने कहा था कि मोदी सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही है. जनता को अगर कोरोनावायरस का टीका चाहिए तो वे आत्मनिर्भर बनें. राहुल ने ट्वीट किया था, ‘ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है- कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!’