दिल्ली:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के पूर्व सीईओ और को-फाउंडर जैक डोर्सी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार की आलोचना करने वाले कई ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए उन्हें सरकार द्वारा निर्देश दिया गया था। डोरसी ने दावा किया कि वह भारत सरकार के दबाव में थे और ऐसा नहीं करने पर भारत में ट्विटर को बंद करने की धमकी दी।

डोर्सी ने एक यूट्यूब चैनल ‘ब्रेकिंग प्वाइंट्स’ से बातचीत में ट्विटर को लेकर भारत सरकार के रवैये पर काफी कुछ बोला। इस बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत सरकार ने कभी उन पर दबाव बनाने की कोशिश की? इस पर डोर्सी ने कहा कि ऐसा कई बार हुआ। उन्होंने कहा कि ‘सरकार द्वारा उनके (ट्विटर) कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की बात हुई थी. साथ ही नियमों का पालन नहीं करने पर कार्यालय बंद करने की धमकी दी। डोर्सी ने कहा कि यह सब भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हुआ।

बता दें कि जैक डॉर्सी ने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है। बातचीत के दौरान उन्होंने कई बार भारत का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान, सरकार द्वारा ऐसे सभी लोगों के हैंडल को ब्लॉक करने के लिए कई सिफारिशें की गईं, जो सरकार की आलोचना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इनमें सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकार भी शामिल हैं। डोर्सी ने दावा किया कि सरकार ने उन्हें धमकी भी दी थी कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो ‘आपके अधिकारियों के घरों पर छापा मारा जाएगा.’