टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गाँधी ने मंहगाई पर आज एकबार फिर मोदी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है. राहुल गाँधी ने कहा कि लोगों से कहा कि इस ग़लतफ़हमी में न रहिये कि मंहगाई आगे चलकर कम हो जाएगी, आने वाले दिन मोदी सरकार नए हमले करने वाली है, इसके लिए तैयार हो जाइये.

राहुल गाँधी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा “वफ़ादारी और अदाकारी में फर्क है। मोदी सरकार ने न तो देश से वफ़ादारी निभाई, न ही जनता से। मैं बात कर रहा हूं महंगाई की। अगर आपको लग रहा है कि महंगाई आगे चल कर कम हो जाएगी, तो आप ग़लतफहमी में हैं। आने वाले दिनों में मोदी सरकार के नए प्रहार के लिए तैयार हो जाइए। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50% का इज़ाफ़ा किया है जो अब बढ़कर 4.90% हो गया है। आरबीआई के अनुसार 2022-23 में महंगाई और ज़्यादा बढ़ने वाली है, वहीं 6.7% रहेगा रिटेल इनफ्लेशन। सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने आम जनता पर महंगाई का ऐसा बोझ डाला है कि अब लोगों के बर्दाश्त से बाहर हो रहा है। होम, ऑटो, पर्सनल लोन और EMI’s महंगी होंगी। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि मध्यमवर्गीय और नौकरीपेशा लोग कहां जाएं और अपना परिवार कैसे पालें?