टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गाँधी ने आज दिल्ली में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पीएम पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की पूरी जिंदगी झूठ पर आधारित है। यही वजह है कि नरेंद्र मोदी को सच से डर लगता है।

कांग्रेस की महिला विंग को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। लेकिन आरएसएस या बीजेपी का महिलाओं को सशक्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक महिला को प्रधानमंत्री बनाया लेकिन बीजेपी ने नहीं बनाया।

राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ‘लक्ष्मी की शक्ति’ और ‘दुर्गा की शक्ति’ पर आक्रमण किया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे (आरएसएस और बीजेपी) अपने आपको हिंदू पार्टी कहते हैं और लक्ष्मी जी और मां दुर्गा पर आक्रमण करते हैं। फिर कहते हैं कि वे हिंदू हैं। ये लोग झूठे हिंदू हैं। ये लोग हिंदू नहीं हैं। ये हिंदू धर्म का इस्तेमाल करते हैं।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अगर पिछले 100-200 साल में किसी एक व्यक्ति ने हिंदू धर्म को सबसे अच्छे तरीके से समझा और अपने व्यवहार में लाया, तो वह महात्मा गांधी हैं। इसे हम भी मानते हैं और आरएससस और बीजेपी के लोग भी मानते हैं… महात्मा गांधी ने अहिंसा को सबसे अच्छे तरीके से जिया। हिंदू धर्म की बुनियाद अहिंसा है। इसके बावजूद आरएसएस की विचारधारा द्वारा महात्मा गांधी को गोली क्यों मारी गई? इस बारे में आपको सोचना होगा।’’ उन्होंने कहा कि वह आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं कर सकते।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी अपने कमरे में बैठे हुए डर के मारे कांपते हैं। यही वजह है कि मोदी सरकार ने इस समय समाज के हर वर्ग को डरा कर रखा हुआ है। किसान डरे हुए हैं, महिलाएं डरी हुई हैं।

उन्होंने ने चीन के कार्रवाई का उदाहरण देते हुए कहा कि चीन ने हज़ारों किलोमीटर की जमीन हड़प ली, लेकिन नरेंद्र मोदी चीन से डर के मारे यह कहते रहे कि सब ठीक है। राहुल गांधी ने कहा कि यह डर की निशानी है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी डरते हैं, क्योंकि उनकी पूरी जिंदगी ही झूठ पर आधारित है।