कहा- क्षेत्र आतंकवाद से मुक्‍त हो और वहां शांति और स्थिरता रहे

टीम इंस्टेंटखबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्‍तान का नया पीएम चुने जाने पर बधाई दी है.

अपने पाकिस्‍तानी समकक्ष को भेजे शुभकामना संदेश में पीएम मोदी ने कहा, “बधाई, भारत चाहता है कि क्षेत्र आतंकवाद से मुक्‍त हो और वहां शांति और स्थिरता रहे.

“शहबाज शरीफ को ट्विटर के जरिये भेजे शुभकामना संदेश में पीएम मोदी ने लिखा, ‘भारत चाहता है कि क्षेत्र आतंकवाद से मुक्‍त हो और यहां शांति और स्थिरता की बहाली हो.’

पीएम ने लिखा, ‘मोहम्‍मद शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई. आतंक से मुक्‍त क्षेत्र में भारत शांति और स्थिरता चाहता है ताकि हम विकास और आने वाली चुनौतियों पर ध्‍यान केंद्रित कर सकें और अपने नागरिकों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें.’

गौरतलब है कि नेशनल असेंबली के विशेष सत्र में आज शहबाज शरीफको निर्विरोध पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुना गया. इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया. इससे पहले विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने रविवार को खुद को प्रधानमंत्री (PM) पद के लिए नामित किया था. शहबाज, तीन बार पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के भाई हैं.