कोलकाता:
पिछले साल ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले मिथुन चक्रवर्ती का दावा है कि ममता बनर्जी की TMC पार्टी के 38 विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. वहीं इनमें से 21 विधायक तो ऐसे हैं जो सीधे उनके टच में हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे बीजेपी की एंटी मुस्लिम छवि पर सवाल हुआ तो मिथुन ने कहा कि हमेशा आरोप लगा है कि बीजेपी दंगा करवाती है. लेकिन मैं साफ बोलता हूं कि यह सिर्फ साजिश का हिस्सा है. मिथुन ने कहा, बीजेपी को मुस्लिमों के खिलाफ बताया जाता है. लेकिन ऐसा क्यों है? वह बोले कि भारत के तीन बड़े स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान मुस्लिम हैं. यह कैसे मुमकिन हुआ?

मिथुन ने कहा, ‘बीजेपी की 18 राज्यों में सरकार है. अगर बीजेपी उनसे नफरत करती है और हिंदू उनको प्यार नहीं करते तो फिर इन तीनों स्टार्स की फिल्म इन राज्यों से कैसे बड़ा कलेक्शन करती हैं?’ मिथुन ने आगे कहा कि मैं जहां हूं वहां इसलिए ही पहुंच पाया क्योंकि हिंदू, मुस्लिम, सिख सब मुझे प्यार करते हैं. मिथुन ने हाल में बंगाल में हुई ईडी की कार्रवाई पर भी बात की. वह बोले कि अगर कोई सबूत नहीं है तो कोई डरने की बात नहीं है. अगर किसी ने गलत किया होगा तो कोई शक्ति उसे बचा नहीं सकती.