भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत मिली है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई है। स्टार्क टी-20 सीरीज को बीच में ही छोड़ अपने परिवार के पास चले गए थे। लेकिन अब उन्होंने टीम को फिर से जॉइन कर लिया है। स्टार्क के आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत दिखाई पड़ रही है।

शुरुआती ओवरों में विकेट झटकर मिचेल स्टार्क भारतीय टीम को परेशानी में डाल सकते हैं। स्टार्क ने पहले टी-20 में अच्छी गेंदबाजी की थी और भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट किया था। वहीं भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी टीम से जुड़ने के लिए ‘ चिकित्सीय रूप से फिट’ है लेकिन टेस्ट श्रृंखला के आखिरी दो मैचों में उनके खेलने पर फैसला टीम के मेडिकल दल द्वारा फिर से आकलन के बाद लिया जाएगा।

यूएई में हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान रोहित को हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट लगी थी। वह 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए वह चयन के उपलब्ध नहीं है।