उत्तर प्रदेश

सपा नेता की जमीन से निकला लापता दलित युवती का शव, माँ ने रेप की जताई आशंका

टीम इंस्टेंटखबर
सपा नेता की जमीन से बेटी का शव का शव निकलने के बाद मृतका की मां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग की है। पीड़िता ने इस मामले में कहा है कि वह उन्नाव जिला पुलिस की जांच प्रणाली से संतुष्ट नहीं है। इसके अलावा उसने यह आरोप भी लगाया है कि अगर समय रहते पुलिस ने गंभीरता से मामले की पड़ताल की होती तो आज उसकी बेटी का शव नहीं मिलता बल्कि वो जिंदा होती।

मृतका की मां ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री योगी से मिलना चाहती है। पीड़िता की इस मांग से समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजू सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस टीम ने गुरुवार को अखिलेश यादव के करीबी नेता और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर की जमीन से 22 साल की दलित युवती का शव बेहद बुरी अवस्था में बरामद किया। मृत दलित लड़की की मां ने इस बात का संदेह जताया है कि हत्यारों ने उसकी बेटी की हत्या से पहले रेप भी किया होगा। यही कारण है कि वो सीएम आदित्यनाथ से इस मामले में कड़े जांच की मांग करने के लिए स्वयं मिलना चाहती है।

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी की रहने पीड़िता मां ने मामले में सीधे तौर पर सपा नेता फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजू सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। दलिय लड़की की मां ने बताया कि मेरी बेटी पिछले दो महीने से लापता थी और इस मामले में मैंने बीते 8 दिसंबर को थाने में बाकायदा गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

इतना ही नहीं जब बेटी को तलाशने के उसके सारे प्रयास बेकार रहे तब 24 जनवरी को वह लखनऊ में अखिलेश यादव की कार के आगे कूद गई और इस मामले में उनसे इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। इसके बाद यह मामला उन्नाव ही नहीं बल्कि लखनऊ में भी गर्माने लगा जिसके बाद उन्नाव पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाई और पूर्व सपा मंत्री के बेटे राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद मामले में पुलिस ने राजू सिंह से काफी पूछताछ की लेकिन लापता दलित युवती का कोई सुराग नहीं मिला। वहीं बीते गुरुवार को मुखबिर की निशानदेही पर यूपी पुलिस की स्वाट टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ फतेह बहादुर की जमीन से दलिस लड़की का छत-विक्षत शव बरामद किया।

शव को उन्नाव जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम से पता चला कि लड़की की हत्या गला घोंटने के कारण हुई थी। इसके अलावा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से गर्दन की हड्डी भी टूटने की पुष्टि हुई है।

Share
Tags: unnav

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024