स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीम की ऐसी दुर्दशा होगी यह किसी भी टीम के फैंस ने नहीं सोची होगी लेकिन यह सच है कि पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम मौजूदा आईपीएल में लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा. ऐसा आजतक किसी भी टीम के साथ नहीं हुआ है. लखनऊ की टीम ने मुंबई को आज 36 रनों से हरा दिया। LSG से मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में कप्तान केएल राहुल के शानदार शतक (103*) की बदौलत 168 का स्कोर बनाया था. लेकिन मुंबई इंडियंस इस स्कोर को पा नहीं सकी, रोहित शर्मा-तिलक वर्मा-कायरन पोलार्ड की छोटी-छोटी पारियों के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

मुंबई इंडियंस की इस मैच में भी खराब ही शुरुआत हुई, खराब फॉर्म से जूझ रहे ईशान किशन अजीबो-गरीब तरीके से सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रोहित शर्मा कुछ रंग में दिखाई दिए और उन्होंने शानदार शॉट लगाए लेकिन वह भी 39 रन ही बना पाए. रोहित-ईशान के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस (3 रन), सर्यकुमार यादव (7 रन) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

लखनऊ की पारी के स्टार एक बार फिर कप्तान केएल राहुल ही रहे, जिन्होंने मुंबई के बॉलर्स पर जमकर कहर बरपाया. केएल राहुल ने इस सीजन का दूसरा शतक जड़ा है और दोनों ही सेंचुरी मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई हैं. राहुल ने अपनी पारी में 103 रन बनाए हैं.

क्विंटन डि कॉक इस बार जल्दी आउट हुए और 4 रन पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके. उनके बाद मनीष पांडे (22 रन) ने कप्तान केएल राहुल का साथ निभाया, लेकिन वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.

बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही लखनऊ को कायरन पोलार्ड ने झटका दिया और फटाफट उन्होंने दो विकेट झटके. लखनऊ का मिडिल ऑर्डर धोखा दे गया और मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा बड़ी पारी नहीं खेल सके.