स्पोर्ट्स डेस्क
ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने कोलंबिया के बोगोटा में चल रहे वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप-2022 में सिल्वर मेडल जीत लिया है। मीराबाई ने कुल 200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच + 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) का वजन उठाया। वहीं, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली चीन की होउ झिहुआ (198 किग्रा) को कांस्य पकद से संतोष करना पड़ा। चीन की ही जियांग हुइहुआ ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 206 किग्रा ( 93+113) का वजन उठाया।

मीराबाई चानू ने स्नैच इवेंट में 87 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था। उन्होंने आखिरकार 113 किग्रा के वजन के प्रयास से क्लीन एंड जर्क श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम कर लिया। यह मीराबाई का दूसरा विश्व पदक है। इससे पहले उन्होंने 2017 के विश्व चैंपियनशिप में 194 किग्रा (85 किग्रा और 109 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था। वह 2019 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रही थीं।

पेरिस में होने वाले अगले ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग सिस्टम के अनुसार, एक वेटलिफ्टर को दो अनिवार्य स्पर्धाओं – विश्व चैंपियनशिप-2023 और विश्व कप-2024 में हिस्सा लेना जरूरी है। विश्व चैंपियनशिप-2024 ऐसे में पेरिस ओलंपिक के लिए पहला क्वालीफाइंग इवेंट है। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग स्पर्धाओं को कम कर 10 कर दिया जाएगा। टोक्यो खेलों में वेटलिफ्टिंग में विभिन्न वर्गों में 14 स्पर्धाएं थीं।