एमजी मोटर इंडिया ने आज भारत में एमजी कॉमेट ईवी का अनावरण किया। MG ZS EV के बाद कार निर्माता का यह दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। नई इलेक्ट्रिक कार SAIC-GM-Wuling के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस ईवी को आने वाले एक या दो महीने में लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप भी ईवी खरीदने की सोच रहे हैं और एमजी कॉमेट ईवी का इंतजार कर सकते हैं.

एमजी कॉमेट ईवी की रेंज काफी प्रभावशाली है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह वाहन 270 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यह 17.3kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित होगी जिसे 100% चार्ज करने में 7 घंटे और 10-80% चार्ज होने में 5 घंटे लगेंगे। वहीं, यह इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) 42PS/110Nm इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा। नई कॉमेट ईवी 41बीएचपी का आउटपुट और 110एनएम का टार्क जनरेट करेगी।

एमजी मोटर्स की यह छोटी ईवी लंबाई में 2,974 मिमी, चौड़ाई में 1,505 मिमी और ऊंचाई में 1,640 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 2,010 मिमी है। गाड़ी में एलईडी हेडलैंप भी देखने को मिलेंगे। केबिन के अंदर 10.25 इंच का फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील होगा। एमजी ने बार-बार कहा है कि भारत में एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। इस कीमत पर MG EV का मुकाबला Tata Tiago EV, Tigor EV के साथ-साथ Citroen eC3 से होगा।