मेरठ। पिछले साल लगे लाॅकडाउन का दंश आज भी लोगों की जानें ले रहा है। मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक टैंट कारोबारी ने अपनी पत्नी और पुत्र सहित जहर खा लिया। महिला की मौत हो गयी है और टैंट कारोबारी और उनके पुत्र की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

देश में कोरोना महामारी के चलते लगाये गये लाॅकडाउन से बर्बादी की कगार पर आ चुके लोगों द्वारा आत्महत्या करने की अनेक मामले सामने आये थे। मगर लाॅकडाउन को लगे हुए काफी समय गुजर जाने के बाद भी लोगों का जीवन सामान्य नहीं हो पा रहा है। लाॅकडाउन में आर्थिक नुकसान उठा चुके लोग आज भी कर्ज से दबे हैं। वहीं फिर से देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है और शादी-ब्याह आदि आयोजनों पर बंदिशें लगा दी गयीं हैं। ऐसे में शादी-ब्याह और समारोह आयोजन से जु़ड़े कारोबारी बेहद चिंतित हैं।

महानगर के प्रसिद्ध आनंद टेंट हाउस के मालिक संदीप आनंद अपनी पत्नी रश्मि आनंद और पुत्र ऋषभ आनंद के साथ मेडिकल थाना क्षेत्र की अंसल काॅलोनी में रहते हैं। बुधवार सुबह उनकी नौकरानी ने संदीप आनंद, रश्मि और ऋषभ को गंभीर हालत में पड़े देखा। जानकारी मिलने पर पहुंचे लोग उन्हें लोकप्रिय हाॅस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद रश्मि आनंद की मौत हो गयी। वहीं संदीप आनंद और उनके पुत्र ऋषभ आनंद की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

बताया गया कि संदीप आनंद काॅफी समय से परेशानियों से गुजर रहे थे। लाॅकडाउन के दौरान उनको काफी आर्थिक नुकसान हुआ था। वहीं फिर से लगी पाबंदियों से उन्हें कारोबार में नुकसान होने की चिंता भी सता रही थी। माना जा रहा है कि कर्ज में डूबने से डिप्रेशन का सामना कर रहे संदीप आनंद को परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये मौत ही आसान रास्ता लगा होगा। सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रयास करने की वजह कर्ज निकल कर सामने आया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच करने में जुटी है।