नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार ने संभा​वित कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन को लेकर कंपनी को केवल उत्पादन और भविष्य में इस्तेमाल के लिए स्टॉक तैयार करने की अनुमति दी है. इसके साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि कोविशील्ड की उपलब्धता को लेकर मीडिया में चल रहे दावे पूरी तरह झूठे और खुद से मान लिए गए हैं.

भारतीय मीडिया में चल रही थी यह खबर
बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनि​वर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित की जा रही कोविड19 की संभावित वैक्सीन का उत्पादन पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया करने वाली है. इसी वैक्सीन की बिक्री कोविशील्ड ब्रांड नाम से की जाएगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि 73 दिनों के अंदर कोविशील्ड वैक्सीन बाजार में आ जाएगी और भारतीयों का फ्री में वैक्सीनेशन होगा. इन रिपोर्ट्स को लेकर ही सीरम इंस्टीट्यूट ने स्पष्टीकरण जारी किया है.

सीरम ने क्या कहा
सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से कहा गया कि कोविशील्ड को ट्रायल्स में सफल साबित होने और सभी जरूरी नियाम​कीय मंजूरियां मिल जाने के बाद ही कमर्शियलाइज्ड किया जाएगा. Oxford-AstraZeneca वैक्सीन के तीसरे व आखिरी चरण के ट्रायल्स चल रहे हैं. वैक्सीन के इम्यूनोजेनिक और प्रभावी साबित होने के बाद ही सीरम इंस्टीट्यूट इसकी उपलब्धता की आधिकारिक पुष्टि करेगी.