सिडनी: बेन मैक्डरमॉट (नाबाद 107) और जैक विल्डरमथ (नाबाद 111) के शानदार शतकों तथा उनके बीच पांचवें विकेट के लिए 165 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत के खिलाफ रविवार को तीसरे और अंतिम दिन तीन दिवसीय दिन-रात्रि अभ्यास मैच ड्रा करा लिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले दिन शुक्रवार के खेल में अपने-अपने सभी 10 विकेट गंवाए थे लेकिन दूसरे दिन शनिवार को भारत की तरफ से हनुमा विहारी (नाबाद 104) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (नाबाद 103) ने शानदार शतक बनाये जबकि रविवार को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्डरमॉट (नाबाद 107) और विल्डरमथ (नाबाद 111) ने शतक बनाये।

भारत ने कल के चार विकेट पर 386 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया ए के सामने 473 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए के चार विकेट 142 रन तक गिरा दिए थे लेकिन मैक्डरमॉट और विल्डरमथ ने शानदार शतक जमकर मैच ड्रा करा दिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसम्बर से एडिलेड में होने वाले पहले दिन रात्रि टेस्ट से पूर्व यह आखिरी अभ्यास मैच था। भारत ए ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला था जो ड्रा रहा था।

भारत ने अपनी पारी कल के स्कोर पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया ए के सामने बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया। ऑस्ट्रेलिया ए की शुरुआत खराब रही और उसके तीन विकेट मात्र 25 रन पर गिर गए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दोनों ओपनरों मार्कस हैरिस और जो बर्न्स को पवेलियन भेजा। हैरिस का कैच पृथ्वी शॉ ने लपका जबकि बर्न्स पगबाधा आउट हुए। मार्कस ने पांच और बर्न्स ने एक रन बनाया।

मोहम्मद सिराज ने निक मैडिनसन को पवेलियन भेजा। मैडिनसन ने 14 रन बनाये। मैक्डरमॉट ने कप्तान एलेक्स कैरी के साथ चौथे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया ए को संकट से बाहर निकाल लिया। कैरी ने 111 गेंदों पर 58 रन में सात चौके लगाए। कैरी को हनुमा विहारी ने आउट किया।

कैरी का विकेट गिरने के बाद मैक्डरमॉट और विल्डरमथ ने 165 रन की अविजित साझेदारी की। मैक्डरमॉट ने 167 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से नाबाद 107 रन और विल्डरमथ ने 119 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाये। भारत की तरफ से शमी ने 58 रन पर दो विकेट, सिराज ने 54 रन पर एक विकेट और हनुमा ने 14 रन पर एक विकेट लिया।

भारत के लिए दिन रात्रि के इस अभ्यास मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कुछ सकारात्मक बातें निकलकर सामने आयीं। पहले दिन जब भारतीय टीम 194 रन बनाकर आउट हो गयी थी तो भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ए को मात्र 108 रन पर आउट कर दिया था।

शमी ने 11 ओवर में 29 रन पर तीन विकेट, नवदीप सैनी ने 5.2 ओवर में 19 रन पर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने नौ ओवर में 33 रन पर दो विकेट और सिराज ने सात ओवर में 26 रन पर एक विकेट लिया। बुमराह ने भारत की पहली पारी में 57 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन ठोके। बुमराह का किसी भी फॉर्मेट में करियर का यह पहला अर्धशतक था। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर लिस्ट ए में नाबाद 42 रन था।

भारत की दूसरी पारी में हनुमा विहारी (नाबाद 104) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (नाबाद 103) ने शानदार शतक बनाये जबकि मयंक अग्रवाल (61) और शुभमन गिल (65) ने अर्धशतक बनाये। मयंक के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में गिल ने अपना दावा मजबूती के साथ पेश किया है। गिल ने पहली पारी में 43 रन बनाये थे और दूसरी पारी में उन्होंने 78 गेंदों पर 65 रन में 10 चौके लगाए। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का ओपनिंग के लिए दावा कमजोर पड़ गया है। पृथ्वी ने दो अभ्यास मैचों की चार पारियों में 0, 19, 40 और 3 रन बनाये हैं।

पहले टेस्ट में विकेटकीपर के लिए काफी दिलचस्प स्थिति बन रही है। नियमित टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने पहले अभ्यास मैच में शून्य और नाबाद अर्धशतक बनाया था जबकि इस अभ्यास मैच में वह पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए। पंत ने पहली पारी में पांच रन बनाये थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जिस धमाकेदार अंदाज में शतक बनाया उससे विकेटकीपर की जगह के लिए समीकरण बदल सकते हैं। पंत ने ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी में विकेट के पीछे चार कैच भी लपके थे।