टीम इंस्टेंटखबर
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद पूरा यूपी इस वक्त राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. विपक्षी नेता लखीमपुर जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं लेकिन प्रशासन किसी भी हांल में उन्हें जाने से रोक रही है. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने लखीमपुर खीरी कांड की न्यायिक जांच की मांग की है।

अपने ट्वीट्स में, मायावती ने आरोप लगाया कि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद को नजरबंद रखा गया है। उन्‍होंने कहा, “बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद एससी मिश्रा को कल देर रात लखनऊ में उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया था, जो अभी भी जारी है ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल किसान हत्याकांड की सही रिपोर्ट लेने लखीमपुर खीरी न जा सके। यह बहुत दुखद और शर्मनाक है।”