मुंबई
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती पर बड़ा दावा किया और कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से बातचीत कर रही हैं.

बुधवार को महा विकास अघाड़ी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी प्रमुख पवार ने विपक्षी गठबंधन भारत और सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए के बीच समान दूरी बनाए रखने के मायावती के बयान पर कहा कि मायावती की ओर से कोई स्पष्टता नहीं है. वह कहां जाएंगी लेकिन इतना तय है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी से चर्चा कर रही हैं.

उन्होंने कहा, ”मायावती अब भी बीजेपी के संपर्क में हैं और उन्होंने संवाद बनाए रखा है.” इस पर उनकी तरफ से स्पष्टता होनी चाहिए.’ तभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।”

बीएसपी प्रमुख मायावती को लेकर यह बयान मुंबई में विपक्षी गठबंधन भारत की बैठक से एक दिन पहले आया है. गुरुवार यानी आज विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए को हराने की संयुक्त रणनीति पर चर्चा करेंगे.

शरद पवार ने प्रतिपक्षी अलायंस इंडिया की तीसरी बैठक के बारे में बोलते हुए कहा कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली इंडिया अलायंस की बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे.

लेकिन विपक्षी गठबंधन की इस बैठक से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया पर साफ कर दिया कि वह आगामी आम चुनाव में न तो एनडीए के साथ जाएंगी और न ही भारत के साथ. मायावती ने कहा कि कई पार्टियां चाहती हैं कि बसपा गठबंधन चुनावी राजनीति का हिस्सा बने लेकिन उनकी पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए या विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं जाएगी.