लखनऊ:
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव में न तो विपक्षी गठबंधन ‘भारत’ का हिस्सा होंगी और न ही उन्हें सत्तारूढ़ ‘एनडीए’ खेमे में शामिल होने में कोई दिलचस्पी है। उन्होंने किसी भी गठबंधन में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी पार्टी, बसपा, 2024 का आम चुनाव “अकेले” लड़ेगी।

बसपा प्रमुख मायावती ने आज ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”बसपा वर्ष 2007 की तरह विरोधियों द्वारा किए गए ‘जुगाड़’ और जोड़-तोड़ के बजाय समाज के करोड़ों उपेक्षित और बिखरे हुए लोगों को आपसी भाईचारे के आधार पर एकजुट करेगी. आगामी लोकसभा चुनाव और चार राज्यों के विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि बसपा विपक्षी गठबंधन ब्लॉक ‘भारत’ में शामिल होने की सोच रही है. मायावती ने मीडिया से इस संबंध में किसी भी तरह की भ्रामक खबर न फैलाने की अपील की.

सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी समूह भारत पर जोरदार हमला करते हुए, मायावती ने कहा कि इन दोनों गठबंधनों में शामिल अधिकांश पार्टियों के विपरीत, बसपा गरीबों और पीड़ितों की पार्टी है। जबकि एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही गरीब विरोधी, जातिवादी और पूंजीवादी हैं.

उन्होंने कहा, “एनडीए और भारत गठबंधन के अधिकांश दलों की नीतियां गरीब विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक हैं और वे ‘धन्ना सेठ’ (पूंजीपतियों) समर्थक हैं। यही कारण है कि बसपा लगातार उनके खिलाफ लड़ रही है। इसलिए चुनाव लड़ने का सवाल है।” उनके साथ गठबंधन में चुनाव का सवाल ही नहीं उठता। इसलिए मीडिया से अपील है कि कृपया ऐसी कोई फर्जी खबर न फैलाएं।

विपक्षी गठबंधन भारत पर स्पष्ट रूप से कटाक्ष करते हुए, मायावती ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि विपक्षी गठबंधन केवल उन लोगों को ‘धर्मनिरपेक्ष’ मानता है जो उनके साथ जुड़ते हैं और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको भाजपा के साथ माना जाता है। है।

उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा, ”यह बेहद अनुचित है. ‘खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे’ जिसका अर्थ है शर्मिंदा या लज्जित व्यक्ति झगड़कर अपनी भावना व्यक्त करता है.