नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को प्रधानमंत्री मोदी का विकल्प बताया है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार के ऊपर दिल्ली के उपराज्यपाल की प्रधानता वाले बिल के पारित होने से पता चलता है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खुद को असुरक्षित महसूस करती है।

असुरक्षित महसूस कर रही है मोदी सरकार
मनीष सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली को लेकर केंद्र सरकार ने कल जो बिल पास किया है, वो ये दिखाता है कि मोदी सरकार अ​रविंद केजरीवाल और उनके काम को लेकर किस तरह से असुरक्षित महसूस कर रही है। आज देश में लोग बात करने लगे हैं कि अरविंद केजरीवाल मोदी जी के विकल्प में हो सकते हैं।”

नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं मोदी
उप-मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “केजरीवाल जी के काम को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बिल लाया गया है। पूरे देश में कहीं कोई मोदी या बीजेपी मॉडल की बात नहीं करता है, ये केजरीवाल मॉडल से घबरा रहे हैं। अच्छे कामों को रोकने के लिए आज मोदी नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं।”

राज्यपाल में पास हुआ “उपराज्यपाल” को ज़्यादा शक्तियों वाला विधेयक
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2021, जिसमें ये साफ करने की कोशिश की गई है कि दिल्ली में “सरकार” का अर्थ “उपराज्यपाल” हैं। इस बिल को 22 मार्च को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था।