कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके एक बयान को लेकर चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार को ममता बनर्जी को नोटिस जारी किया था, साथ ही 48 घंटे में जवाब देने के लिए भी कहा गया था. चुनाव आयोग की इस नोटिस पर ममता बनर्जी ने अपने अंदाज़ में जवाब देते हुए सवाल किया है. ममता ने कहा- “जब पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं ने हिन्दू-मुसलमानों के बारे में बात की तो उनसे जवाब तलब क्यों नहीं हुआ?

भाजपा पर हमला
चुनाव आयोग से मिले नोटिस के बाद ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए उस पर देश को बेचने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा- “आपने देश बेच दिया है. आपने मेरे बारे में झूठ बोलने के लिए राष्ट्रीय मीडिया से कहा है. आपने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज की है.” ममता बनर्जी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबके लिए हैं. ”

बीजेपी की कठपुतली बने लोगों का सम्मान नहीं
ममता बनर्जी ने कहा- मैं केंद्रीय बलों का सम्मान करती हूं. लेकिन मेरे पास उन लोगों के लिए शून्य सम्मान है जो बीजेपी की कठपुतली हैं और माताओं और बहनों को डराने की कोशिश करते हैं, ताकि वे बीजेपी को वोट दें. उन्होंने चुनाव आयोग से कहा- “आप अमित शाह की बात मत सुनिए. हमारी बात भी मत सुनिए. लेकिन अपना काम ठीक से कीजिए.”