कोलकाता: पूरे देश में जारी कोरोना संक्रमण की सुनामी और पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां और उन्माद के बीच TMC प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी यह ऐलान किया है कि वह अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। इस बाबत TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। ममता की ओर से यह फैसला राहुल गाँधी की उस अपील के बाद आया है कि जिसमें राहुल पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार न करने की घोषणा की थी और दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं से भी ऐसा करने की अपील की थी.

डेरेक ओ ब्रायन ने किया ट्वीट
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि, “बंगाल चुनाव को लेकर CM ममता बनर्जी अब कोलकाता में प्रचार नहीं करेंगी। वह प्रतीकात्मक तौर पर शहर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सिर्फ एक बैठक ही करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने बाकी सभी जिलों में भी अपनी चुनावी रैलियों का समय को घटा दिया है। अब वही सिर्फ 30 मिनट की रैली ही करेंगी।”

एक चरण में चुनाव कराने की मांग की थी
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले यह मांग भी की थी कि बंगाल के बाकी चरणों के चुनाव अब एक साथ करा दिए जाएं। बता दें कि ममता बनर्जी से पहले कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने भी यह ऐलान किया था कि वह कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बंगाल में अपनी सभी आगामी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर रहे हैं। हालाँकि, राहुल ने बंगाल में सिर्फ दो ही रैलियां की थीं।

कोरोना से देश बेहाल
बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में कुल 2,75,306 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान 1625 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।