टीम इंस्टेंटखबर
बंगाल में चुनावी नतीजे आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की है। मुलाकात में क्या बातें हुई यह अलग बात है लेकिन मुलाकात के बाद सीएम ममता ने पेगासस जासूसी मामले पर ज़रूर बयान दिया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पेगासस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई में जांच कराने का फैसला करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

गौरतलब है कि पेगागस जासूसी मामले पर संसद में विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। पेगासस जासूसी कांड को लेकर ममता बनर्जी शुरू भी से ही केंद्र सरकार पर हमलावर रही हैं। बल्कि ममता बनर्जी ने एक कदम आगे जाकर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एम बी लोकुर और कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ज्योतिर्मयी भट्टाचार्य के नेतृत्व में एक कमीशन का गठन किया है जो पिछले दिनों कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोन टैपिंग और हैकिंग के मामले की जांच करेगा।

पीएम से हुई मुलाकात पर ममता बनर्जी ने कहा है कि यह एक सामान्य मुलाकात थी। मुलाकात में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोविड-19 को लेकर पीएम मोदी से चर्चा की। ममता बनर्जी ने में कहा है कि इस दौरान उन्होंने राज्य के लिए अतिरिक्त वैक्सीन मांगा है। उनका कहना है कि आबादी के हिसाब से वैक्सीन मिलनी चाहिए। तीसरी लहर से पहले सबको टीका जरूरी है। पीएम मोदी ने सीएम को राज्य के लिए और वैक्सीन दिये जाने का भरोसा दिलाया है।