अदनान
श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 से भी संन्यास ले लिया है. मलिंगा ने पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब मलिंगा फ्रेंचाइजी टी-20 लीग में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे. टी-20 क्रिकेट में संन्यास लेने के साथ ही मलिंगा इंटरनेशनल और टी-20 क्रिकेट करियर खत्म हो गया है.

बता दें कि आईपीएल 2021 का दूसरा दौर 19 सितंबर से होने वाला है. उससे पहले मलिंगा ने संन्यास लेकर मुंबई इंडियंस को भी झटका दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर मलिंगा ने सभी फेंचाईजी और श्रीलंका क्रिकेट को शुक्रिया कहा है.

मलिंगा ने अपने रिटायरमेट के ऐलान के समय कहा, ‘पिछले 17 वर्षों में मैंने जो अनुभव हासिल किया है, उसकी अब मैदान में जरूरत नहीं क्योंकि मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के लिए टी20ई क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. लेकिन मैं उन युवा पीढ़ी का लगातार समर्थन और मार्गदर्शन करता रहूंगा जो इस खेल में ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत हैं और मैं हमेशा उन सभी के साथ रहूंगा जो खेल से प्यार करते हैं.’