बजट 2023 में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक नई स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम लॉन्‍च करने का एलान किया है. यह स्‍कीम महिलाओं के नाम पर है, जिसका नाम महिला सम्‍मान सेविंग स्‍कीम है. इस स्‍कीम की मैच्‍येारिटी 2 साल की होगी, जिसमें 2 लाख रुपये अधिकतम निवेश किया जा सकेगा. इसमें ब्‍याज दर 7.5 फीसदी सालाना है. यानी एफडी, पीपीएफ, एनएससी और आरडी जैसी योजनाओं पर मिलने वाले ब्‍याज से ज्‍यादा है. इसे 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार का एक बड़ा दांव कहा जा रहा है.

सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) के तहत वरिष्ठ नागरिक फिलहाल अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इस लिमिट को बढ़ाकर 30 लाख रुपये किया जाएगा.

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में जनवरी से मार्च 2023 के लिए ब्‍याज दर 8 फीसदी सालाना है. यानी पैसे डबल होने में 9 साल का समय लगेगा.
इसकर मैच्‍योरिटी 5 साल है. इसमें अधिकतम जमा 30 लाख कर सकते हैं, जबकि मिनिमम जमा 1000 रुपये है. 1.50 सालाना निवेश पर 80सी के तहत छूट. हालांकि एक वित्त वर्ष कमाया गया ब्याज 50,000 रुपये से अधिक है तो टीडीएस कटेगा.