मुंबई:
महाराष्ट्र का सियासी संकट अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने सु्प्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है जिसमें उन्होंने डिप्टी स्पीकर के अयोग्यता के नोटिस को चुनौती दी है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना के ठाकरे गुट की याचिका पर 16 विधायकों को अयोग्यता का नोटिस जारी किया है. जिन्हें 27 जून की शाम तक जवाब देना है.

शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में अयोग्यता नोटिस की वैधता पर सवाल उठाया है. शिंदे कैंप ने शिवसेना विधायक दल का नेता अजय चौधरी को नियुक्त किए जाने को भी चुनौती दी है. इन विधायकों के पास 27 जून की शाम तक का ही समय है, ऐसे में तब तक सुप्रीम कोर्ट का कोई निर्देश या स्टे नहीं आता है तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

बागी खेमे में अभी 40 से ज्यादा शिवसेना के विधायक बताये जा रहे हैं और निर्दलीयों को मिलाकर यह संख्या 50 के करीब हो जाती है. रविवार को 9वें मंत्री उदय सावंत भी बागी कैंप के साथ जुड़ गए. बागी खेमे का कहना है कि दो तिहाई बहुमत के साथ वो अलग पार्टी बना सकते हैं और उन पर अय़ोग्यता की कार्रवाई नहीं की जा सकती.

हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि 20 के करीब विधायक उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं. इनमें से कई विधायक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के प्रस्ताव के पक्ष में नहीं हैं.