नई दिल्ली:
महाराष्ट्र में कल से सियासी उथल-पुथल मची हुई है। शिवसेना के एक बड़े सिपहसालार एकनाथ शिंदे 40 विधायकों के बग़ावत कर चुके हैं और उन्हें लेकर गुजरात के बाद अब असम पहुँच चुके हैं, इस बीच सूरत होटल से शिवसेना विधायक नितिन देशमुख भागकर नागपुर पहुंच गए हैं। नागपुर पहुंचे नितिन देशमुख ने गुजरात पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। देशमुख ने कहा कि मेरा अपहरण कर मुझे कैद कर रखा गया था।

नागपुर पहुंचने के बाद विधायक देशमुख ने कहा कि मुझे अस्पताल ले जाने के बाद 20 से 25 लोगों ने जबरन इंजेक्शन लगाया। वे इंजेक्शन क्या थे, मुझे नहीं पता। उन्होंने आगे कहा- मुझे बेहोश करने की कोशिश की गई जिससे मैं कुछ समझ नहीं पाऊं। मैं उद्धव ठाकरे का शिवसैनिक था, शिवसेना में रहूंगा।

वहीँ शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एकबार बड़ा आरोप लगाया है कि शिवसेना के विधायकों को सूरत में गुजरात पुलिस ने पीटा है। वे मुंबई आना चाहते थे, लेकिन गुजरात पुलिस उन्हें पकड़कर सूरत ले गई, जहां उन्हें बुरी तरह से पीटा गया। संजय राउत ने कहा कि नितिन देशमुख को सूरत की होटल में हार्ट अटैक आया था.