टीम इंस्टेंटखबर
खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास ने मस्जिद के सामने मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर उनका रेप करने ज़हरीले बयान पर बवाल मचने के बाद पुलिस उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की. FIR दर्ज होते ही महंत बजरंग मुनि की सारी हेकड़ी निकल गयी और अब उसने अपने उस ज़हरीले भाषण के लिए माफी मांगी है. माफी मांगते हुए महंत ने एक वीडियो भी जारी किया है.

माफी मांगते हुए महंत ने कहा है कि अगर मेरी किसी भी बात से उनको ठेस पहुंचा हो तो मैं सभी माताओं बहनों से क्षमा मांगता हूं. मैं सभी नारी जाति का सम्मान करता हूं.

बता दें कि सीतापुर में खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में बजरंग मुनि मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे. वायरल वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि उन्होंने ये टिप्पणी नव संवत्सर के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान कही थी.

हाल ही में बजरंग मुनि दास का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वह भीड़ के सामने मुस्लिम की महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर रेप करने की बात कर रहा था. इस वीडियो को मोहम्मद जुबैर द्वारा ट्वीट किया गया है जो एक फैक्ट चेकर हैं. इसके बाद पुलिस के संज्ञान में ये मामला आया. फिलहाल एएसपी सीतापुर को इस केस की जांच सौंप दी गई है.

बता दें कि महंत बजरंग मुनि दास काफी चर्चा में है. वीडियो वायरल होने से पहले बजरंग मुनि दास संगत की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भी काफी चर्चा में रहा था. उसके यहां स्थानीय नेताओं का काफी जमावड़ा लगता है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से कहा गया था कि इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी नगर को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि थाना खैराबाद पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार समुचित धाराओं में शिकायत दर्ज की गई है. उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.