लखनऊ: इंडियन रोटी बैंक,लखनऊ द्वारा संचालित “मां अन्नपूर्णा रसोई” की टीम द्वारा इस वैश्विक महामारी कोविड 19 की विकराल चुनौती के बीच,भोजन वितरण अभियान कार्यक्रम के तहत गरीब भूखे असहाय और जरुरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत आज टीम ने लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में 470 पैकेट भोजन एवं विशेष प्रशाद के रूप में हलवा का वितरण किया । इस भोजन वितरण कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक विक्रम पांडेय जी के साथ अतिथि के रूप में अशोक शुक्ला (Assistant land Reform Commissioner) उपस्थित रहे।

इनके साथ संस्था के लखनऊ जिला कोऑर्डिनेटर मोहित शर्मा, त्वरिता पांडेय,मानस शर्मा,अनुज तिवारी,शोभित पांडेय, आलोक दीक्षित,आशीष मिश्रा, देवेन्द्र सिंह तोमर,रत्ना हाजरा, मिसोरी बैनर्जी ,मुनेन्द्र सिंह,नवप्रीत सिंह बहल,विनीत यादव, शान मोहमाद,मोहम्मद साजिद,सतेंद्र विश्वकर्मा,संतोष वर्मा, ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुये अपनी सहभागिता प्रदान की।