टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब के लुधियाना के जिला कोर्ट परिसर में दोपहर हुए जोरदार धमाके में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं कम से कम 4 लोगों के घायल होने की खबर है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट की तीसरी मंजिल पर यह संदिग्ध ब्लास्ट हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना के जिला कोर्ट की तीसरी मंजिल पर 9 नंबर कोर्ट के पास स्थित एक वॉशरूम में बम धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों के मौत की पुष्टि हुई.

बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही हिल गई. वहां मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम भी शुरुआती जांच के लिए लुधियाना कोर्ट जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. धमाके के कारण ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर में यह विस्फोट उस समय हुआ, जब जिला कोर्ट की कार्यवाही चल रही थी. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.

धमाके के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वे स्थिति का जायजा लेने लुधियाना जा रहे हैं और मौके पर फर्स्ट हैंड जानकारी लेंगे. उन्होंने कहा, “पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. चुनाव आते ही कुछ देशद्रोही तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मामले में दोषी पाए जाने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा.”

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर फॉरेसिंह टीम घटनास्थल पर सैंपल इकट्ठा कर रही है. उन्होंने कहा कि इस वक्त कुछ भी कहना मुश्किल है, जांच की जा रही है.