Instantख़बर ब्यूरो

लखनऊ: प्रदेश में भले ही कल की तुलना में आज कोरोना मामलों में कमी आयी हो मगर राजधानी लखनऊ में आज फिर कोरोना वायरस (corona blast) का धमाका हुआ और इस धमाके में 600 से ज़्यादा लोग संक्रमित हो गए| कल भी 500 से ज़्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले थे| स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों (corona infects) का आंकड़ा अब 98 सौ के पार पहुँच गया है वहीँ आज 4 लोगों की मौत के बाद लखनऊ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 124 हो गया|

4638 एक्टिव केस
लखनऊ में इस समय 4638 एक्टिव केस हैं वहीँ 5043 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चूका है| आज 315 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद छुट्टी दी गयी| आज मिले 611 मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 9804 हो गयी

अबतक 124 मौतें
आंकड़ों के अनुसार राजधानी में आज 4 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई, इस तरह लखनऊ में मौत का आंकड़ा अब 124 हो गया है|