इंस्टेंटख़बर ब्यूरो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (lucknow) में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार तेज़ी से इज़ाफ़ा जारी है और इसी तेज़ी का नतीजा है कि देखते ही देखते पहले आप पहले आप कहने वाला यह नवाबी शहर अपनी सारी नवाबियत छोड़ते हुए पहले हम पहले हम कहता हुआ प्रदेश का बसे अधिक कोरोना संक्रमण वाला शहर बन गया है| शहर में इस समय दर्ज सक्रिय (active) मामलों की संख्या 2719 है|

वेबसाइट covid19india.org के अनुसार लखनऊ में आज 282 कोरोना संक्रमित (corona infected) लोगों की पुष्टि हुई जिससे शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4291 हो गयी और उसने गौतमबुद्ध नगर को पीछे छोड़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामले में पहला स्थान प्राप्त कर लिया| गौतमबुद्ध नगर (noida) में कुल संक्रमितों की संख्या 4251 है जबकि तीसरे नंबर पर ग़ाज़ियाबाद है जहां कोरोना के कुल दर्ज मरीज़ों की संख्या 4048 है|