नई दिल्ली: आज से कुकिंग गैस सिलिंडर और महंगा हो गया है. प्रति सिलिंडर दाम 25 रुपये बढ़ा दिया गया है. वहीं, 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलिंडर 76 रुपये महंगा हुआ है. नई बढ़ोतरी को मिलाकर देखें तो पिछले छह महीनों में 14.2 किलोग्राम वाला सिलिडर 140 रुपये महंगा हुआ है.

अगर दिल्ली-मुंबई की बात करें तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के मुताबिक, आज से गैर-सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम वाला कुकिंग गैस सिलिंडर आप 834.50 रुपये में खरीद पाएंगे. चेन्नई में एलपीजी गैस सबसे महंगा बिक रहा है. यहां एक स्टैंडर्ड साइज का कुकिंग गैस सिलिडंर ग्राहक 850.50 रुपये में खरीद पाएंगे. बता दें कि IOC देश में Indane ब्रांड नेम से एलपीजी गैस सिलिंडर सप्लाई करता है.

  • दिल्ली में एक 14.2 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत 809 से बढ़कर 834.59 रुपये हुई.
  • कोलकाता में ग्राहक इस साइज का सिलिंडर अब 835.50 रुपये में बिकेगा.
  • मुंबई में ग्राहक एक सिलिंडर के लिए 809 की जगह 834.50 रुपये चुकाएंगे.
  • चेन्नई में एक सिलिंडर के लिए ग्राहकों को 825 की बजाय 850.50 रुपये चुकाना पड़ेगा.