खेल

दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा लॉर्ड्स टेस्ट, क्या पंत करेंगे बेड़ा पार?

अदनान
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर पहुँच गया है. खराब रौशनी के कारण आज जब चौथे दिन का खेल ख़त्म हुआ तो टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए थे. इस तरह वह इंग्लैंड से अभी 154 रन आगे है. ऋषभ पंत (14) और ईशांत शर्मा (4) क्रीज़ पर मौजूद हैं.

इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन और मोईन अली ने 2 विकेट लेकर मैच को काफी दिलचस्प बना दिया है, टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत के रूप में क्रीज़ पर अभी मौजूद है, शेष सभी बल्लेबाज़ों की गिनती पुछल्लों में होती है, भारत को मैच बचाने या जीतने के लिए पंत को इन पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ एक यादगार पारी खेलनी होगी, साथ ही इशांत, शामी, बुमराह और सिराज को पंत का अच्छा साथ निभाना होगा।

चौथे दिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए. केएल राहुल ने 5, रोहित शर्मा ने 21 और विराट कोहली ने 20 रन बनाए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और पुजारा ने टीम इंडिया की वापसी कराई और चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े.

पुजारा 45 रन बनाकर आउट हुए. वह मार्क वुड का शिकार बने. वहीं, उपकप्तान रहाणे को मोईन अली ने आउट किया. रहाणे ने 61 रनों की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद जडेजा भी जल्दी आउट हो गए है. वह तीन रन के निजी स्कोर पर मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हुए.

भारत ने पहले सेशन में 56 रन बनाकर तीन विकेट खोए थे. दूसरे सेशन में उसने एक भी विकेट नहीं खोया तो तीसरे सेशन में उसके तीन विकेट गिरे. इस सत्र में पुजारा, रहाणे और जडेजा आउट हुए. भारत की उम्मीदें अब ऋषभ पंत पर टिकी हैं. पंत अगर पांचवें दिन अपने बल्ले का दम दिखाते हैं तो टीम इंडिया इस मैच को बचाने में कामयाब हो सकती है.

इससे पहले मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 391 रन बनाकर आउट हुई. कप्तान जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह से इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 27 रन की बढ़त मिली. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. इसके अलावा ईशांत शर्मा को भी 3 विकेट मिले.

Share

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024