दिल्ली:
राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी मध्य प्रदेश की तर्ज पर कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर में राजस्थान बीजेपी के कोर ग्रुप के नेताओं से चर्चा कर इस संबंध में अंतिम राय लेंगे.

अंतिम फैसला लेने से पहले नड्डा और शाह राजस्थान में संघ कार्य के लिए जिम्मेदार नेताओं से भी सलाह-मशविरा करेंगे. जयपुर से विचार-विमर्श के बाद लौटने के बाद पार्टी जल्द ही अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाकर राजस्थान के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेगी और बैठक में लिए गए अंतिम निर्णय के आधार पर पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। राजस्थान के लिए. जारी कर सकते हैं.

बीजेपी सूत्रों की मानें तो बीजेपी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा समेत करीब आधा दर्जन सांसदों को उम्मीदवार बनाने को लेकर गंभीर है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार. विचार कर रही है और इसी सिलसिले में आज जयपुर में बीजेपी नेताओं के साथ अमित शाह और जेपी नड्डा की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया द्वारा राजस्थान को लेकर अपनी भूमिका स्पष्ट करने की लगातार मांग के बावजूद बीजेपी आलाकमान पहले ही तय कर चुका है कि पार्टी राज्य में सामूहिक नेतृत्व में प्रधानमंत्री के चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी. नरेंद्र मोदी। इसलिए पार्टी ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर अपने वरिष्ठ नेताओं (केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों) को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.