प्रे रि
सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक और निषाद आरक्षण आंदोलन में आक्रामक रूप से उभरे कुंवर सिंह निषाद ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से अपनी जान को खतरा बताया है, उन्होंने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में इस बात का उल्लेख करते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की है।

विदित रहे कि सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के बैनर तले अनुसूचित जाति की मांग को लेकर 10 जुलाई से एक पैदलयात्रा पूरे उत्तर प्रदेश के लिये निकाली गई थी।

पैदलयात्रा को निषाद, कश्यप, बिंद समाज का बहुत भारी समर्थन मिल रहा था, लेकिन वाराणसी में निषाद आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक टकराव हुआ था जिसमें कुंवर सिंह निषाद, सपना निषाद और वीरपाल निषाद सहित 10 लोगों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था, टकराव के बाद यात्रा स्थगित हो गई थी।

1 अगस्त को वाराणसी में गिरफ़्तारी से पहले कुंवर सिंह निषाद

पदयात्रा 10 सितंबर से पुनः चालू हो रही है इस सम्बंध में यूनियन ने प्रदेश सरकार को पत्र भी लिखा है, साथ ही यूनियन के संयोजक कुंवर सिंह निषाद ने भाजपा नीत उत्तरप्रदेश सरकार से अपनी जान को खतरा भी बताया है इस सम्बंध में उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा है