नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच देशभर में लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया चल रही है और 1 अगस्त से अनलॉक का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। अनलॉक 3 (unlock 3) में सरकार ने कई चीजों की छूट दी है, लेकिन इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (anil baijal) ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा लॉकडाउन को आसान बनाने के अनलॉक के तीसरे चरण में लिए गए दो फैसलों को खारिज कर दिया।

अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) की आम आदमी पार्टी सरकार ने शनिवार से होटलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी थी और शहर के साप्ताहिक बाजारों के लिए एक सप्ताह के ट्रायल को अनलॉक 3 में मंजूरी दी थी। अब दिल्ली के राज्यपाल (LG) अनिल बैजल ने फैसला किया है कि इन आदेशों को लागू नहीं किया जा सकता है।

दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1195 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि इस महामारी से 1206 लोग ठीक हुए और 27 मौतें हुईं। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 35 हजार 598 हो गई, जिनमें 1 लाख 20 हजार 930 लोग ठीक हो चुके हैं और और 3 हजार 963 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के 10 हजार 705 एक्टिव केस मौजूद हैं।