विधान परिषद् चुनाव में अपने एक उम्मीदवार का नाम वापस कराया

मुंबई : महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद् चुनाव में महाअघाड़ी की ओर से सीएम उद्धव ठाकरे निर्विरोध चुने जा सकते हैं। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार राज किशोर मोदी का राज्य विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव से नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। यह चनाव 21 मई को निर्धारित है।

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोराट ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे निर्विरोध विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बनने वाले हैं क्योंकि कांग्रेस अपने एक उम्मीदवार का नामांकन वापस ले रही है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का सिर दर्द बढ़ा दिया था। इस चुनाव में शिवसेना ने उद्धव ठाकरे और नीलम गोरे को मैदान में उतारा है। नीलम गोरे वर्तमान में महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष हैं।एनसीपी भी दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी की है।

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को राज्य विधान परिषद चुनाव के लिए शशिकांत शिंदे और अमोल मितकारी को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया। मितकारी राकांपा के प्रदेश महासचिव हैं, जिन्होंने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका अदा की थी।