फेसबुक, ट्विटर और स्नेपचैट जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेज़न इसी सप्ताह 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है.अगर छंटनी की कुल संख्या 10,000 के आसपास रहती है, तो यह अमेज़न के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी होगी. यह कंपनी के 1 प्रतिशत से भी कम कार्यबल का प्रतिनिधित्व करेगा जो वैश्विक स्तर पर 1.6 मिलियन से अधिक को रोजगार देता है. कंपनी ने इस कदम के पीछे लाभ कमाने में फेल रहने का हवाला दिया है.

इससे पहले अमेरिकी अखबार और वेबसाइट वॉल स्ट्रीट जनरल ने हाल ही में बताया था कि Amazon.com इंक अपने उन व्यवसायों की समीक्षा कर रहा है, जिससे उसे कमाई नहीं हो पा रही है. इसमें डिवाइस यूनिट और वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा शामिल है. एक महीने की लंबी समीक्षा के बाद अमेजन ने अपने उन यूनिट्स के कर्मचारियों को कहीं और नौकरी की तलाश करने के लिए कहा है, जिससे कंपनी प्राफिट नहीं बना पा रही थी. जबकि कुछ टीमों से अधिक लाभदायक क्षेत्रों में कर्मचारियों को फिर से तैनात करने और रोबोटिक्स और खुदरा जैसे क्षेत्रों में टीमों को बंद करने के लिए कहा गया है.

अमेजन ने अभी हाल ही में हायरिंग फ्रीज की घोषणा की थी. कंपनी ने एक इंटरनल मेमो में कहा था कि वह आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए यह हायरिंग बंद करेगी. कंपनी में पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेथ गैलेटी के मुताबिक, हायरिंग फ्रीज कुछ महीनों तक चलेगी. हालांकि, हायरिंग फ्रीज होने के बावजूद, कंपनी कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए नए कर्मचारियों को नियुक्त भी करेगी.’