नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों की बात की जाये तो इस लिस्ट में हमेशा ही दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका नाम जरूर लिया जाता है। इसमें भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम शामिल है। ऐसे में अगर कोई महान बल्लेबाज ऐसे खिलाड़ियों की सूची बनाये जो कि उसकी नजर में महान हो तो वह सूची बेहद खास होती है। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने मौजूदा दौर के 5 सबसे बेहतरीन गेंदबाजों और 5 बल्लेबाजों का नाम जारी किया है।

इसके साथ ही लारा ने सदी के 5 महान बल्लेबाज और 5 महान गेंदबाजों की लिस्ट भी जारी की है। सदी के महानतम बल्लेबाजों की लिस्ट में लारा ने 2 भारतीय बल्लेबाजों को शामिल किया है।

ब्रायन लारा की लिस्ट में जिन 5 खिलाड़ियों को सदी का महानतम बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल किया गया है उसमें भारत से 2, साउथ अफ्रीका से एक, ऑस्ट्रेलिया से एक और श्रीलंका का एक खिलाड़ी शामिल है। लारा की लिस्ट के अनुसार सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, जैक कालिस, रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा को शामिल किया है।

वहीं ब्रायन लारा ने सदी के जिन 5 महान गेंदबाजों का नाम जारी किया है उसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी का जिक्र नहीं है। उन्होंने इस लिस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा तो श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को शामिल किया है।

इसके अलावा लारा ने मौजूदा समय के 5 सबसे बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह दी है। वहीं इस लिस्ट में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम शामिल है। वहीं मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में ब्रायन लारा ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, इंग्लैंड के जो रूट, साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का नाम शामिल है।