काठमांडू:
नेपाल में अछाम जिले के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को भूस्खलन से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लापता हो गए। वहीं, 10 लोगों को बचाया भी गया है।

अछाम के उप मुख्य जिला अधिकारी दीपेश रिजाल ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि भूस्खलन के कारण सुदूर पश्चिम नेपाल में अछाम जिले के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 10 लोगों को बचाया भी गया है।

भूस्खलन की घटना की सूचना के बाद नेपाल के गृह मंत्री बाल कृष्ण खंड ने अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर तैनात करने को कहा है। बता दें कि नेपाल में पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। पिछले हफ्ते नेपाल के दारचुला जिले के बंगबगड़ इलाके में बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी और 11 लापता हो गए थे।

लगातार बारिश के कारण लस्कू और महाकाली नदियों में बाढ़ आ गई है, जो कई घरों और दो पुलों को बहा ले गई। बता दें कि नेपाल सालाना मानसून के मौसम में बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं से जूझता रहा है। इसके कारण कई लोगों की जान जाती रही है।