पटना : राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने खास सहयोगी रघुवंश प्रसाद सिंह के पार्टी के इस्‍तीफा देने को लेकर भावनाओं से भरा खत ल‍िखा है, इसमें में लालू ने लिखा है कि आप जल्‍द स्‍वस्‍थ हों, इसके बाद बैठकर बात करेंगे. लालू ने लिखा, ‘आप कहीं नहीं जा रहे हैं, समझ ली‍जिए.’ लालू का यह जवाब ‘रघुवंश बाबू’ के साथ उनकी आत्‍मीयता और मधुर संबंधों को बयानी करता है.

क्या लिखा है लालू ने
आरजेडी प्रमुख ने लिखा, ‘प्रिय रघुवंश बाबू,आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है. मुझे तो विश्वास ही नहीं होता. अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है. चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है. आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे.आप कहीं नहीं जा रहे है. समझ लीजिए….आपका लालू प्रसाद.’

रघुवंश प्रसाद ने अस्पताल से भेजा इस्तीफ़ा
गौरतलब है कि आरजेडी के वरिष्‍ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने आख़िरकार आरजेडी से इस्तीफ़ा दे दिया. अपने हाथ से लिखे इस्तीफे के लेटर में रघुवंश बाबू ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू यादव ने लिखा कि 32 सालों तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अभी नहीं. इस समय दिल्ली AIIMS में इलाज करा रहे रघुवंश ने लिखा कि पार्टी नेता, कार्यकर्र्ता और आमजनों ने मुझे बड़ा स्नेह दिया, मुझे क्षमा करे.