रांची: रांची की सीबीआई कोर्ट ने रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया है। दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत पा चुके लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकते हैं। बार काउंसिल आफ इंडिया के एक आदेश से उन्हें बड़ी राहत मिली है।

10 लाख की ज़मानत
जमानत की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने आज सबसे पहले जमानत से संबंधित बेल बांड भरा। इसके बाद अदालत द्वारा निर्धारित की गई 10 लाख की निर्धारित राशि जमा कराई गई। आदेश की प्रति सभी राज्यों को भेज दी गई है। अब पूरी उम्मीद है कि लालू यादव शुक्रवार को कस्टडी से बाहर आ सकते हैं।

17 अप्रैल को मिली थी ज़मानत
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव फिलहाल जेल की कस्टडी में दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। जमानत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीद है कि वे डॉक्टरों के निर्देश के आधार पर पटना आएंगे या फिर कुछ दिन अस्पताल में ही रहने को लेकर फैसला लेंगे। झारखंड हाईकोर्ट ने 17 अप्रैल को लालू को जमानत दी थी। मगर झारखंड में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से दूर रहने की वजह से बेल बांड सहित आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही थी।