लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिल गई है। उन्हें प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस द्वारा बसों की आवाजाही के मुद्दे पर पार्टी नेताओं के विरोध के सिलसिले में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था।

बस पॉलिटिक्स से सरकार को किया था परेशान
अजय कुमार लल्लू, पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आगरा में उत्तर प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर ऊंचा नगला इलाके में विरोध प्रदर्शन करते हुए बीच सड़क धरने पर बैठ गए थे। लल्लू राजस्थान से प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए कांग्रेस द्वारा चलाई बसों को यूपी में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने का विरोध कर रहे थे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गाड़ियों में भरकर ले गई थी।

महामारी एक्ट उल्लंघन के आरोप में हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने एक हजार बसों की सूची यूपी सरकार को दी थी, सरकार ने बस की सूची में गड़बड़ी बताकर इन्हें लेने से मना कर दिया था। इसके बाद प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज किया गया था। बस पॉलिटिक्स के बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बीते आगरा में अवैध तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे और समर्थकों के साथ बीच सड़क पर बैठ गए थे। इसके बाद उन्हें महामारी एक्ट के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।