नयी दिल्ली: चालीस वर्षों बाद वाम दलों ने केरल विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करके इतिहास लिख दिया, हालाँकि पश्चिम बंगाल उसका पूरी तरह सफाया हो गया. बंगाल में वाम दलों ने लगातार 25 वर्ष राज किया था.

विजयन बने तीसरे सीएम
केरल में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अगुवाई में वाम लोकतांत्रिक मोर्चे ने एक बार फिर जीत हासिल की। वह केरल में तीसरे ऐसे मुख्यमंत्री हो गए जो जिनकी अगुवाई में लगातार दो चुनाव जीते गए। विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाले एलडीएफ ने कोरोना संकट के दौरान अपने कदमों से जनता का दिल जीता। इसी को चुनाव में उसकी जीत का प्रमुख कारण माना जा रहा है।

पोलित ब्यूरो बंगाल के नतीजों से निराश
माकपा के पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव परिणाम में भाजपा को करारी हार मिली है। उसने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में संयुक्त मोर्चा और वाम दलों का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा। चुनाव नतीजों का विश्लेषण किया जाएगा।”