लखनऊ: इंदिरा नगर के सूगामऊ समुदाय में UNFPA rec फाउंडेशन व यह एक सोच फाउंडेशन द्वारा संचालित जबरदस्त जाग्रिक कार्यक्रम के तहत, “माहवारी स्वच्छता – डॉक्टर से संवाद” पर सत्र लिया गया । चेन्नई से डॉक्टर प्रियंका मेहता ने इंटरनेट के माध्यम से जुड़कर अपना बहुमूल्य योगदान दिया व पूरे सत्र में बहुत ही आवश्यक जानकारियां दीं व अपने अनुभव भी साझा किए । सत्र में करीब 40 से अधिक प्रतिभागी शामिल रहे जिन्होंने माहवारी स्वच्छता पर चर्चा की व जाना कि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है व इसमें साफ़ सफाई व पोष्टिक आहार खाना चाहिए | साथ ही प्रतिभागियों ने सफेद पानी (white discharge), योनि की स्वच्छता, आदि विषयों पर चर्चा हुई व उनके सवालों के जवाब विस्तार से दिए गए। हीमोग्लोबिन की महत्ता व आयरन की आवश्यकता पर भी बात हुई ।

माहवारी के दौरान अचार आदि को न छूना, बाल ना धोना, मंदिर में ना जाना आदि मिथकों पर विस्तार से चर्चा की गई ।

डॉक्टर राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के द्वितीय वर्ष के छात्र वैभव गौड़ व उनकी साथी दिल्ली विश्वविद्यालय की पत्रकारिता की छात्रा आकृति सिंह व लोहिया विधि विश्वविद्यालय में ही पढ़ रहे आर्यन सिंह जबरदस्त जाग्रिक कार्यक्रम के अंतर्गत “लाल dot” नाम से वैभव व आकृति अपना प्रोजेक्ट चला रहे हैं जिसमें माहवारी से संबंधित जानकारी, मिथकों को तोड़ना, एक सहज संवाद स्थापित करना व माहवारी से संबंधित गरीबी को चुनौती देने के लिए कपड़े के pad इस्तेमाल करने आदि विषयों पर खुलकर चर्चा करते हैं ।