मध्य प्रदेश की जीत में लाड़ली बहना की कोई भूमिका नहीं
दिल्ली:
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत का सेहरा जिस ‘लाडली बहना योजना’ के सिर पर बांधा जा रहा था, उसके धागे कैलाश विजयवर्गीय ने ही खोल दिए हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एमपी की प्रचंड बहुमत के पीछे का राज सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी हैं. नरेंद्र मोदी ही बीजेपी की जीत के नायक हैं, लाडली बहना नहीं.
इंदौर-1 सीट से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जब पत्रकारों ने लाडली बहना योजना को लेकर सवाल पूछा तो वह भड़क गए. पहले उन्होंने इसे दरबारी मीडिया का प्रोपेगेंडा बताया फिर कहा कि लाडली बहना छत्तीसगढ़ में थी क्या, लाडली बहना राजस्थान में थी क्या?
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तीनों जगह सिर्फ़ मोदी जी का चेहरा था. कैलाश ने कहा, ‘गरीब कल्याण की हर योजना का पूरा श्रेय मोदी को जाता है, जिनके नेतृत्व में लोगों को विश्वास है और इसी कारण तीनों राज्यों में जीत मिली है. इस जीत का श्रेय मोदीजी के नेतृत्व, अमित शाहजी की रणनीति और नड्डाजी की संगठन क्षमता को जाता है.’
मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का वही कार्यकर्ता मुख्यमंत्री होगा, जिसको पार्टी हाईकमान तय करेगा. गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी सीएम पद की रेस में शामिल है. कैलाश विजयवर्गीय को अमित शाह का खास माना जाता है और उनके संबंध पीएम नरेंद्र मोदी से काफी अच्छे हैं.










