टीम इंस्टेंटखबर
टिकट न मिलने से नाराज़ कांग्रेस पार्टी के चर्चित चुनावी अभियान लड़की हूँ लड़ सकती हूँ की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य आज भाजपा में शामिल हो गयी हैं.

प्रियंका मौर्य के मुताबिक उन्होंने क्षेत्र में बहुत काम किया है, लेकिन टिकट वितरण पूर्व नियोजित था. मुझे टिकट नहीं दिया गया, लेकिन मैं एक योग्य उम्मीदवार थी.

उन्होंने कहा कि , “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” एक स्लोगन है, लेकिन कांग्रेस ने मुझे लड़ने का मौका नहीं दिया. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उन्हें इस अभियान को पोस्टर गर्ल बनाया था. मौर्य उत्तर प्रदेश में महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष हैं.

प्रियंका मौर्य के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने उनकी विशेषता के रूप में गिनाया कि प्रियंका मौर्य के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लाखों फालोवर हैं.

बता दें कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले अपने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत राज्य भर में ‘मैराथन’ आयोजित कर रही थी. लेकिन कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है.