देश

कुणाल कामरा ने VHP से कहा तुम “गोडसे मुर्दाबाद” बोलो, मैं गर्व से जयश्री राम बोलता हूँ

दिल्ली:
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का 17 और 18 सितंबर को गुरुग्राम सेक्टर 29 के स्टूडियो एक्सओ बार में होने वाला शो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध के कारण रद्द हुआ था. अब इस मामले में कुणाल कामरा से ट्विटर पर एक लेटर जारी किया है. कामरा में ये पत्र विश्व हिंदू परिषद के नाम लिखा है.

कुणाल कामरा ने लेटर में लिखा है, आदरणीय हिंदू परिषद, मैंने आपके नाम के साथ विश्व इसलिये नहीं लगाया क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इस विश्व के हिंदुओं ने आपको अपने धर्म की ठेकेदारी दी है. ये आपने खुद से किया है, चलो फिर भी कोई बात नहीं. आपने गुड़गांव में होने वाला मेरा शो क्लब के मालिक को धमकी देकर कैंसिल करवा दिया. उस बेचारे को क्या दोष दूं उसको बिजनेस करना है, गुंडों से कैसे उलझेगा ना पुलिस के पास जायेगा. पुलिस के पास जायेगा भी तो पुलिस तुम्हारे पास ही आयेगी रिक्वेस्ट करने. कुल मिलाकर अब सिस्टम तुम्हारा ही है. लेकिन जो हिंदू कल्चर के अपमान की तुम बात कर रहे हो, वो मैने कब किया है. कोई क्लिप या कोई ऐसा शो हो तो मुझे भी दिखाओं. मैं तो केवल सरकार पर तंज करता हूं. अगर तुम सरकारी पालतू हो तो फिर तुम्हें बुरा लग सकता है. इसमें हिंदू की बात कहां से आ गई.

मेरे और भगवान के रिश्ते का वैसे तो में कोई टेस्ट देना जरूरी नहीं समझता. लेकिन फिर भी एक टेस्ट देकर तुम्हारा टेस्ट ले लेता हूं. मैं जोर से और गर्व से जय श्री सीता राम और जय राधा कृष्ण कहता हूं. अब अगर तुम सच में भारत की संतान हो तो गोडसे मुर्दाबाद लिखकर भेजो। नहीं तो मैं समझंगा कि तुम लोग हिंदू विरोधी और जातंक समर्थक हो. कहीं तुम गोडसे को भगवान तो नहीं मानते? अगर मानते हो तो आगे भी मेरे शो रद्द करवाते रहना. मुझे सिर्फ इस बात की खुशी रहेगी कि मैं तुम्हारे से ज्यादा हिंदू होने का टेस्ट तुमसे जीत गया.

मैं कुछ भी करूंगा, अपनी मेहनत की ही रोटी खाऊंगा क्योंकि मुझे तुमसे बड़ा हिंदू होने के नाते लगता है कि किसी को डरा धमका कर टुकड़े खाना पाप है. कुणाल कामरा का ये लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हरियाणा में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने विरोध करने और शो को बाधित करने की धमकी देने के बाद गुड़गांव में एक बार के प्रबंधन ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के होने वाले शो को अगले हफ्तें तक रद्द करने का फैसला किया था.

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024